Sunday 29 June 2014

The Great Hinduism

Hinduism is only the religion of peace. It is
the only religion which have scientific
origination. The most intellectual religion of
the world. Some great facts about Hinduism
are as follows:
1. Aryabhatta invented zero "0". Without
which maths was not possible.
2. Bhaskaracharya was a mathematician and
astrologist who provided the diameter of
earth hundreds of years back. Presently
NASA found only 1% difference between the
diameter given by Bhaskaracharya and
NASA.
3. It is said that Jesus learned the powers
from India during 10 years undocumented
time of his life.
4. Principle of electricity is described
clearly in Vedas.
5. 8700 year old book documents the 7
planets and also the fact that pluto's orbit
cuts through Neptune's.
6. Gravity was known to Hindus around
5000 years back. As it is clearly stated in
Mahabharata about solar eclipse prediction
from Lord Krishna; this clearly means he
and other hindus of that time was aware of
gravity.
7. Computer understands the Sanskrit
language most easily.
8. Bhagwad Gita is the text which described
about the delusion of maya. About
equaninity, oneness in god. It can be said
that every religion stole the concept from
Hindusim.
9. Vimanashashtra was the technology by
which it was possible to fly vehicle's without
fuel.
10. Yoga and Meditation is the best way to
know your self and to god. As hinduism is
the only religion which says that every
person is god. And every person can attain
the same state by purity of thoughts,
awareness and knowledge.
Finally it can be said that Hinduism is a sea
of knowledge. It is a religion of
intelligentsia. Which can't be understood by
comparison. It must be learned, and
understood before practicing.
Hinduism also known as sanatan dharma
which has vedic way of life who teaches the
most incredible technocratic way of life
such as:
1) Vastu sashtra and tantric shatras
(Incredible technique of building temples,
homes, offices, land management, etc ).
2) Engineering techniques of tantric (word
technique has been derived from ancient
sanskrit word tantra and tantric) and
Atharvedic rigorous techniques of most
sophisticated calculations of the world
which also deals with the economics,
science, mathematical economy, astrology,
mineral-chemical-atomic studies, most
exact prediction of solar and lunar eclipse,
days and night timing prediction, monsoon
and and different seasons prediction,
cosmic radiation from different stars and
planet on earth and its behavior on human
animal and plant help so that we can react
and do our duties properly, etc from olden
days of 20, 000 years+ and many years
before from it. And the prediction done by
Hindu vedic calender doesn't have any
match in the world and it cannot be
challenged or win by any religious scripts in
the world. The most perfect scientific
human civilization.
3) Ayurveda also known for the best of the
best medicines in the world has been
formulated by the vedic civilization and
these medical technology developed has
great property of curing many types of
diseases in which allopathy modern
medicine has also get failed. Also surgery
known as Śalya-cikitsā, Śālākya-tantra is
also mentioned in divine books of Sushruta
Samhita, etc and also many mystic gurus
such as bruspati, sukrachayra, etc are
known for their excellence in knowledge of
ayurved and application of their knowledge
in ayurvedic medicine on humans, animals,
plants, etc. It has also been mentioned that
gurus like bruspati and shukracharya has
the blessings from the lord shiva, visnu and
brahma that they can make alive those
persons who on the verge of death or they
are just now dead with their excellent mind
and knowledge of hind vedic shatras.
4) Indians and vedic civilizations peoples in
olden days of 40000-5000 days years
before knows the very secret techniques of
aeronautics, weaponology in different types
of bombs, missiles, fire and radiation
throwing weapons, etc. It is a prof that
India is birth place and laboratory of
missiles which even alexander army was
afraid of and then early islamic
mohammedian terrorist army send by
mohammad and his disciples for their
terror gain and wrong use for destruction
of earlier gods own civilization developed
by god himself such as vedic sanatan
dharma and budhhist dharma which is a
brach of knowledge of sanatan dharma o
was also afraid of and then they learn from
hindus by making friendship and then they
strobe the knife on hindus back. Later
during british colonization british where
also afraid of Hindu warrior ships which
where assembled with rocketry missiles
(thob), magnetic compass, canvas, human
based navigation and machine operations,
so when they conquered coastal India by
unfair means and by friendship they first
learn the techniques of these ships. One of
the examples of these kind of ships where
used by Great mighty Kalingans and Great
Cholas.
5) India and Hindu civilization is also the
home of treatment of diseases by air
inhaling and sound vibration based vedic
mantas techniques by performing yagya or
sacrifical bon fire which is performed by
used many pure and costly things such as
sandal wood, hom wood, pure desi ghee
(Ghee from cows milk only), rice ganga or
any sacred rivers water, gold and silver
micro foils so that after burning of these
rich metals can be consumed by humans;
etc. Earlier other religion peoples such as in
abrahmic religon peoples where not
believing in this technique of wellness,
blessing and treat of diseases but now
recent testing and certain substance such as
quartz, diamond, gems, wood, collagen,
bones, different crystals;etc which reacts
with the application of the high frequency
sound and electrical energy and thermal
energy which reacts accordingly.
6) India and Vedic civilization is also the
home of origin of love and compassion
towards others (human, animal, nature;etc)
vedic civilization is also the home of early
musical instruments and songs which are
mentioned in Samveda and Gita (GITA also
known as GEETA is a song towards praise of
GOD LORD KRISHNA-VISHNU).
VEDIC SANATANI dharma which most of the
world peoles called as religion is a pre-
religion also known as legion or legend is
not a religion but is the mother and father
of all culture and civilization is a created by
GOD BRAHMA_VISHNU_SHIVA itself and is
the greatest of all religion and all religion
and invaders to HINDU SANATIC VEDIC
world had copied it from HINDU SANATIC
VEDIC civilization.
The mammoth knowledge of 4-veds, 108-
upanishads, gita, 18-puranas and different
books are spoken by GOD VISHNU itself.
At last it rest on the peoples of this world to
follow the righteous path of lord (god)
itself. HAR HAR MAHADEV...
Hinduism followed the scientific principles
over 10000 years ago. It is the oldest
religion in the world and also the most rich
in culture.
Well, an 8700 year old book documents the
7 planets and also the fact that pluto's orbit
cuts through Neptune's.
Hindus were men of science. Only during
the colonial period of India, Hinduism was
supressed by the colonizers and the islamic
sultans before them.
But, hinduism isn't only a religion but It is a way of life.

Wednesday 18 June 2014

सरफ़रोशी की तमन्ना (Sarfaroshi Ki Tamanna)

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमान,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है
(ऐ वतन,) करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है
रहबरे राहे मुहब्बत, रह न जाना राह में,
लज्जते-सेहरा न वर्दी दूरिए-मंजिल में है
अब न अगले वलवले हैं और न अरमानों की भीड़,
एक मिट जाने की हसरत अब दिले-बिस्मिल में है

ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर
निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचा गैर की महफ़िल में है|
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
खैंच कर लायी है सब को कत्ल होने की उम्मीद,
आशिकों का आज जमघट कूचा-ए-कातिल में है|
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
है लिये हथियार दुशमन ताक में बैठा उधर,
और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर,
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है|
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हाथ जिन में हो जुनून कटते नही तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से,
और भड़केगा जो शोला-सा हमारे दिल में है|
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न,
जान हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम,
जिन्दगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल में है|
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
यूँ खड़ा मौकतल में कातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है|
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इन्कलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें कोई रोको ना आज
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है|
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
वो जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमें ना हो खून-ए-
जुनून
तूफ़ानों से क्या लड़े जो कश्ती-ए-साहिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है|
देखना है ज़ोर कितना बाज़ुए कातिल में है|
#via - wikipedia

Saturday 14 June 2014

आर्य आक्रमण की कल्पना -- मात्र एक कुटिल कल्पना

आर्य आक्रमण की कल्पना -- मात्र एक कुटिल कल्पना
आर्य जाती और आर्यों का आक्रमण है एक मिथक जिसे
अंग्रेजों ने अपने स्वार्थ और अपनी काल्पनिक
श्रेष्ठता को सिद्ध करने के लिए और आज कुछ लोग अपने
छुद्र निजी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उस असत्य
का प्रयोग कर रहे हैं और अपने निजी स्वार्थों के लिए
उस कल्पना को जीवित रखना चाहते हैं जिसके पक्ष में
कोई भी प्रमाण नहीं है | कोई भी ऐसा प्रमाण
नहीं है जिसे आर्य नमक जाती , आर्यों का आक्रमण
भारोपीय
भाषा या किसी भी ऐसी कल्पना का अस्तित्व सिद्ध
होता हो |
आर्य आक्रमण सिद्धांत की सबसे पहली कल्पना ये
कहती है की सिन्धु घटी सभ्यता आर्यों से पहले
की सभ्यता है आर्यों 1500 ईसा पूर्व उसे आक्रमण
करके नष्ट कर दिया था परन्तु आर्यों के इस
काल्पनिक आक्रमण के काल और सिन्धु
घाटी सभ्यता (जो की वास्तव में सिन्धु
सरस्वती सभ्यता है) के अंत के बीच में 250
वर्षों का अंतर है |
इसके अतिरिक्त सिन्धु घाटी के अवशेषों में कोई
भी ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है जो की ये सिद्ध करे
की इसका अंत किसी आक्रमण के कारण हुआ था |
वहां जो भी मानव अस्थि अवशेष मिले हैं
वो सभ्यता के मध्य काल के हैं ना की अंत काल के इसके
अतिरिक्त उन पर ऐसे कोई निशान नहीं जिससे
पता लगे की उनकी हत्या हुई थी |
इस सिद्धांत का दूसरा तथ्य ये कहता है की आर्य श्वेत
वर्णी और स्वर्णकेशी थे परन्तु कोई इस बारे में बात
नहीं करता है की आर्य श्रेष्ठ राम और कृष्ण काले
क्यों थे | इसके अतिरिक्त अगर नेदों के रचनाकार
ऋषि श्वेत वर्णी होते तो कम से कम उनके अन्दर श्वेत
वर्ण के प्रति आकर्षण तो होना चाहिए था परन्तु
ऋग्वेद ११-३-९ में कहते हैं  "त्वाष्ट्र के आशीर्वाद से
हमारी संतान पिशंग अर्थात गेहूं के रंग के पीले भूरे
हों "
एक अन्य तर्क के अनुसार आर्य मूर्ती पूजा के
विरोधी थे और केवल यज्ञ करते थे जब की सिन्धु
घाटी के निवासी केवल मूर्ती पूजा करते थे |परन्तु
सिन्धु घटी के नगरों में भी यज्ञ शालाएं मिली हैं
तथा ऋग्वेद ४-२४-१० में कहा गया है  "हे इंद्र मैं तुझे
हजार पर भी नहीं बेचूंगा दस हजार पर भी नहीं "
अतः इंद्र को नई इंद्र
की मूर्ती को ही बेचा जा सकता है | कुछ लोग कहते
हैं वेदों में मूर्ती पूजा की निंदा की गयी है परन्तु
पुरानो में तो यज्ञ को "हजार छिद्रों वाली नौका"
कहा गया है | वास्तव में हमारी संस्कृति में
विचारधाराओं में अंतर का सदैव सम्मान किया गया है
परन्तु ईसाई और इस्लामिक कट्टरता में फसे हुए लोग
इस बात को कैसे स्वीकार कर सकते थे ???
इसी श्रंखला में एक काल्पनिक भारोपीय
भाषा की कल्पना कर ली गयी जिसका कोई
भी प्रमाण नहीं मिला | इस तथ्य
की अवहेलना की गयी की संस्कृत सभी भारतीय
भाषाओँ की जननी है तथा कुछ काल्पनिक सिद्धांतों के
आधार पर भारत की भाषाओँ को आर्य
भाषा तथा द्रविड़ भाषाओँ में विभाजित कर
दिया गया परन्तु यदि उन्ही सिद्धांतों के आधार पर
परीक्षण करें तो  संस्कृत ६०% , मराठी ८०%
तथा हिन्दी तो १०० % द्रविड़ भाषा है |
वेदों में सर्वत्र भारत भूमि का ही वर्णन आया है इससे
ये सिद्ध होता है वेद भारत भूमि में ही रचे गए हैं
परन्तु वेदों में कपास का वर्णन नहीं हैं
जबकी इसका उपयोग सिन्धु घटी सभ्यता में
होता था अतः यह स्वयं सिद्ध है की वेद सिन्धु
घटी सभ्यता से अत्यंत प्राचीन हैं और इससे यह
निष्कर्ष निकला जा सकता है की < >वेदों के
रचनाकार ऋषि कथित आर्य आक्रमण से कहीं पूर्व में
भारत में ही थे |
वास्तव में आर्य कोई जाती समूह नहीं था और
ना ही कोई नस्लीय समूह आर्य का वही अर्थ है
जो की आज "सभ्य" शब्द का था और सिन्धु
घटी सभ्यता वास्तव में आर्यों की ही सभ्यता थी और
वेद भी उनकी ही कृति थे | आर्य ना तो घुमक्कड़ थे और
ना ही आक्रान्ता आपितु वो कृषि कर्म करने वाले और
भारत की भूमि के ही निवासी थे और आज भी उनके
ही वंशज यहाँ रह रहे हैं | "आर्य - द्रविड़"
या "आर्य-मूलनिवासी " विभाजन पूर्णतयः एक
काल्पनिक विभाजन है |
#via - http://aryachaitanya.blogspot.in/2014/04/blog-post_3.html?m=1

Thursday 12 June 2014

जिंदगी के 7 सबसे मुश्किल और आसान काम :-

क) दोस्ती करना आसान है, पर
निभाना मुश्किल
ख) प्यार करना आसान है, पर
पाना मुश्किल
ग) भरोसा तोडना आसान है, पर
करना बहुत मुश्किल
घ) याद करना आसान है, पर
भुलाना मुश्किल
ड़) झूठ बोलना आसान है, पर सच
सुनना मुश्किल
च) किसी को रुलाना आसान है, पर
हँसाना मुश्किल
छ) किसी के बगैर मरना आसान है, पर
जीना मुश्किल

<3 MJ <3

सफलता का द्वार- आत्मविश्वास

एक बार एक बिज़नेसमैन जो कल तक एक सफल
उद्धोगपति था अचानक किसी परेशानी से
उसका बिज़नेस डूब गया और उस पर बैंक
का कर्ज़ा भी हो गया और अब उसके पास कोई
चारा नहीं बचा था| बैंक और सारे लेनदार उसे
लगातार पैसे की भरपाई के लिए बोल रहे थे| अब
तो उसे अपनी जिंदगी अंधेरे में नज़र आ रही था|
एक बार सुबह पार्क में घूमते हुए उसे एक
बूढ़ा व्यक्ति दिखाई दिया| वो बूढ़ा उसके पास
आया और उसे परेशान देखकर उससे परेशानी का कारण
पूछा|
बिज़नेसमैन ने सारी परेशानी वृद्ध को बताई, बूढ़े
व्यक्ति ने अपनी जेब से अपनी चेकबुक निकाली और
एक चेक साइन कर के उसको दिया और कहा कि इससे
तुम अपना बिज़नेस फिर से शुरू कर सकते हो और एक
साल बाद मुझे ठीक इसी जगह
इसी समय मिलना और मुझे मेरे पैसे वापस कर देना|
यह कहते हुए बूढ़ा वहाँ से दूर चला गया|
बिज़नेसमैन ने जब
अपने हाथ में रखे चेक पर नज़र डाली तो वह हैरान
रह गया क्यूंकी वो बूढ़ा कोई
मामूली व्यक्ति नहीं था उस चेक पर सर वारेन बफ़ेट
(एक मशहूर अमेरिकन उद्धयोगपति) के साइन थे और
चेक की रकम थी $500,000
उसको खुद पर यकीन नहीं हुआ कि खुद वारेन बफ़ेट ने
आकर
मेरी परेशानी हल की है| फिर उसने सोचा की ये
रकम बैंक और लेनदारों को देने की बजाए वो पहले
अपने बिज़नेस को बचाने के लिए संघर्ष करेगा और
इमरजेंसी में ही उस
चेक का प्रयोग करेगा|
अब तो बिना किसी डर के वह फिर से अपना बिज़नेस
बचाने में जुट गया क्यूंकी उसे पता था कि अगर कोई
परेशानी होगी तो मैं चेक की मदद से बच सकता हूँ|
बस फिर क्या था उसने
जी तोड़ मेहनत की और एक बार फिर से अपने बिज़नेस
को वापस खड़ा कर दिया| आज उस बात को एक साल
पूरा हो चुका था और वह चेक भी आज तक ऐसे
ही सही सलामत था|
अपना वादा पूरा करने के लिए बिज़नेसमैन जब पार्क
में गया तो उसे वहाँ वही बूढ़ा व्यक्ति दिखाई
दिया| जैसे ही वह उसके पास आया अचानक एक नर्स
पीछे से आई और वृद्ध को पकड़ के ले गयी और
कहा कि वह एक पागलख़ाने से भागा हुआ पागल है
जो खुद को हमेशा वारेन बफ़ेट बताता है, यह कहकर
नर्स वृद्ध को ले गयी|
अब वह आदमी एक दम आश्चर्य में था क्यूकी वह
बूढ़ा ना तो बफ़ेट था और ना ही वह चेक असली था,
जिस पर उसे इतना विश्वास था| उसकी आँखों में आँसू
छलक आए क्यूकी उसने आज एक नकली रकम की वजह से
जागे अपने आत्मविश्वास से आज सफलता प्राप्त कर
ली थी जबकि वह पैसा कुछ था ही नहीं|
तो मित्रों, दुनिया मे कुछ भी असंभव नहीं है बस
अपना आत्मविश्वाश जगाने
की ज़रूरत है और एक बार जब आप आत्मविश्वास से
भरपूर हो जाएँगे तो दुनिया की कोई बंदिश
आपको नहीं रोक सकती.....