Friday, 4 July 2014

रोचक बातें शायद ही आपने कही पढ़ा हो !!

__________________________________
1. चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है
तो दर्द तुरंत कम हो जाता है.
2. जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके
दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर
सकती है.
3. 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब
उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती.
4. बतक अपने आधे दिमाग
को सुला सकती हैं जबकि उनका आधा दिमाग
जगा रहता है.
5. कोई भी अपने आप को सांस
रोककर नही मार सकता.
6. स्टडी के अनुसार : होशियार
लोग ज्यादा तर अपने आप से बातें करते हैं.
7. सुबह एक कप चाय की बजाए एक
गिलास ठंडा पानी आपकी नींद
जल्दी खोल देता है.
8. जुराब पहन कर सोने वाले लोग
रात को बहुत कम बार जागते हैं
या बिल्कुल नही जागते.
9. फेसबुक बनाने वाले मार्क
जुकरबर्ग के पास कोई कालेज डिर्गी नही है.
10. आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप
नही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं
वो जिदंगी में
कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते हैं.
______________________________
___________

No comments:

Post a Comment